प्रश्न 1- पू. पंडित म. सा. को अपना विश्लेषण सार्वजनिक रूप से जारी करने की क्या ज़रूरत थी ?
उत्तर – इसका कारण नीलकंठ महादेव केस के जजमेन्ट आदि का प्रीन्ट और सोशियल मीडिया में बधाई के साथ जारी किया जाना है । अदालत में पेश की गई हानिकारक बातें सार्वजनिक करने की भयंकर भूल की गई । इससे ऐसे मुद्दें सार्वजनिक कर दिए गए, जिनसे विपक्ष अनजान था और जो जैन संघ के लीए अकल्पनीय नुकसानदायक हो। इससे विपक्ष को जैनशासन विरोधी कार्यवाही करने में बल मिल सकता है ।
दूसरी ओर, पेढ़ी स्वयं अपनी ज़िम्मेदारी समझकर उन भूलों को सुधार लें या मेरी सुने – ऐसी संभावना भूतकालीन अनेक अनुभवों के आधार पर बिल्कुल नहीं रही है । अतः जैनों को जागृत करके उन भूलों को सुधरवाने के निर्मल आशय से विश्लेषण सार्वजनिक रूप से जारी किया । यहां एक सवाल उठता है कि ‘विश्लेषण क्यों सार्वजनिक किया गया ?’ – ऐसा पूछने वालों ने क्या ऐसा प्रश्न किया कि, ‘जजमेन्ट क्यों सार्वजनिक किया गया ?’