Ep 3 Mano Jagat Ke Agam Rahasya

लोग भी कितने अजीब होते हैं ?

पूरी दुनिया से खुद की बुराइयों को छुपाना चाहते हैं…
वो जैसे हैं वैसे नहीं दिखाना चाहते…
लोगों की आंखों में धूल झोंकके अपनी एक high impression create करना चाहते हैं..
लेकिन वे ये नहीं समझते कि वो अंदर में खुद को cheat कर रहे हैं…
अपने सुख से खुद को दूर ले जा रहे हैं…
अंदर में बुराइयों को बढ़ाते जा रहे हैं…
कितनी अजीब है ये बात..!

अंदर की दुनिया में जो सरल है, निर्दल है, open-mind है, वही rich पर्सनैलिटी को पाने का सही हकदार है…
लेकिन ये सरलता पाऐ कैसे ?
इतनी receptivity आएगी कैसे ?

इसका रहस्य जानना चाहते हैं ?

तो आइऐ अंदर की दुनिया के expert psychologist परम पूज्य गच्छाधिपति युगभूषणसुरीश्वरजी महाराज के द्वारा “ उपमिति भवप्रपंच कथा “ ग्रंथ के आधार पर “ मनोजगत के अगम रहस्यों “ की अनुठी बातें जानेंगे… रविवार के प्रवचन में और अंदर की दुनिया के मालिक खुद बनेंगे ।

Time and Venue :- Gitarth Ganga संकुल, बोरीवली। रविवार सुबह ९ से १२ बजे तक।