प्रश्न – 6. कानून से अनजान आम लोगों के समक्ष निर्णय का विश्लेषण जारी करने से क्या मतलब ? ऐसी बातें सिर्फ उनके जानकारों तक ही सीमित रखनी चाहिए ।
प्रश्न – 7. पंडित महाराज के तीर्थरक्षा के कार्यों में पेढ़ी क्यों उनका साथ नहीं देती, इस बात पर उन्हें सोचना चाहिए । धीरजपूर्वक पेढ़ी को साथ में लेने का प्रयास किया जाएँ तो सब कुछ हो सकता है ।
प्रश्न 8 – पंडित महाराज साहेब पेढ़ी की प्रत्येक कार्यवाही के सामने इस प्रकार सार्वजनिक रूप से समीक्षा करेंगे, तो पेढ़ी की कितनी निंदा होगी ?
प्रश्न 9 – हमें आपस में लडकर शासन को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहिए, लेकिन हमारी शक्तियों को शासनसेवा में लगानी चाहिए ।
प्रश्न 10 – अंदर की बात क्या अंदर ही दबा देनी चाहिए इच्छनीय नहि है ?