Sabse Badi Kamnasibi | #Mahasattvashali – 213 | #jain #jainism #jaintirth

भगवान महावीर से 250-300 साल बाद महाराजा संप्रति के समय जैनों की आबादी 40 करोड़ थी..!! संप्रति राजा द्वारा निर्माण किए गए अनेक मंदिर, प्रतिमा आदि आज भी उपलब्ध हैं..!! लेकिन उस वख्त जो जैनियों के तीर्थ और धार्मिक संपत्ति थी, उन पर बार-बार भारी आक्रमण आने की वजह से Jains are marginalized..!! लेकिन #British राज और स्वराज के वख्त जितना कुछ सुरक्षित बचा था… वो हमने ज्यादातर हमारी खुद की उपेक्षा और बेपरवाही की वजह से गंवाया है..!! ये सबसे बडी कमनसीबी है..!! – प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय युगभूषणसूरिजी महाराजा । . . . . . #SaveJainTirths #Mahasattvashali #Antrikshji #SaveShikharji #SaveGiriraj #Shatrunjay #Girnar #Kesariyaji #AbuDelwara #Ranakpur #MuchalaMahavir #Taranga #Jain #Jainism #TirthRaksha #spirituality