Hajaro – Aarbo ka Kharch kare | Mahasattvashali – 205

हजारों-अरबों का खर्च करें तो भी हमारे पवित्रतम शत्रुंजय, शिखरजी, राणकपुर जैसे भव्य तीर्थों का नवनिर्माण हम नहीं कर पाएँगे..!! ऐसे महान तीर्थ हमारे हाथों से निकल जाएँ… इनकी पवित्रता पर संकट खडे हों… फिर भी हम निष्क्रिय रहें… तो हमें कितना बड़ा नुकसान होगा..?? इसलिए जैनों को जागृत होकर तीर्थरक्षा में सक्रिय बनने की जरूरत है..!! इस रक्षाधर्म से अनुपम आत्मिक लाभ की प्राप्ति होगी और संसार सागर से पार उतर जाएँगे..!! – प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय युगभूषणसूरिजी महाराजा । . . . . . #SaveJainTirths #Mahasattvashali #Antrikshji #SaveShikharji #SaveGiriraj #Shatrunjay #Girnar #Kesariyaji #AbuDelwara #Ranakpur #MuchalaMahavir #Taranga #Jain #Jainism #TirthRaksha #spirituality