Ep 6 – The Path Of True Liberty | Importance of Values in Human Life

The Path of #True Liberty…
#Importance of Human Values in Life – Ep. 6 :

(New #Life Enriching Series in Shravak’s voice – in Hindi)

प्रवचनकार : जैनाचार्य, गच्छाधिपति पू. युगभूषणसूरीश्वरजी म.सा. (पू. पंडित महाराज साहेब)

Western Mindset की वजह से हमारी समाज व्यवस्था को, धर्मतंत्र को बडी ठेस पहोंची है… यह बात तो #worldwide प्रत्यक्ष है…

दुसरो की बात यदी अच्छी और सही हो तो उसे भी स्वीकार करना चाहिए, you can adopt them…

लेकीन #western #culture यहाँ से #superior या बढीया है ये तो पहले prove कीजिए…!

आंखें खोलीए, हमारे धर्म और संस्कृति की विरासत को पहेचानीए…
अपने जिवन में #Human #Values को पहचानीए…

George Bush Junior – जब प्रेसीडेंट हुए तब उन्होंने अपनी स्पीच में कहा था की “अमेरीका को अब ज्यादा kind, ज्यादा #emotional, #compassionate बनने की जरुरत है”

आज जीनके पास इतनी समृद्धि है जो पूरी दुनिया को सीख देने वाले है उन्हें ये कहेने की जरुरत क्यों पडी?

क्युंकी वहां cruelty इतनी बढी है, इतनी #selfishness बढी है की कोई खास मोरालीटी, कल्चर, संस्कार या सदाचार नहीं बचे…

छोटे बच्चों को पूरी #liberty दी जाए तो क्या होगा?
ये समजा जा सकता है…
इसी तरह जो internally immature है, कमजोर है उन्हें भी liberty देना उचित नहीं…

Institution of #Marriage भी यहां पर जैसा है वह unparalleled है…
#Divorce की बातें तो हमारे यहाँ थी ही नहीं…

नयी जनरेशन को #Ancient #Indian Culture, Indian #Social Structure का ज्ञान दीजिए…
एक एक #tradition-culture Which are woven in our #society उन्हें आप भी समजने की कोशिश कीजिए… और इसका ज्ञान बाँटने की कोशिश कीजिए…

Pro-#Women के नाम से एसा पागलपन चला है की सुन के सर चकरा जाए…

Explore Jyot Podcasts : HTTPS://JYOT.IN/PODCAST/
.
.
.
#jain #jainism #spirituality #vasudhaivakutumbakam