Ep 2 – The Real Principle Of Equality | Vasudhaiva Kutumbakam

The Real Principle of Equality
#VasudhaivaKutumbakam – Ep. #2
(New Life Enriching Series in Hindi in Shravaks voice)

~ प्रवचनकार : जैनाचार्य, गच्छाधिपति पू. युगभूषणसूरीश्वरजी म.सा. (पू. पंडित महाराज साहेब)

• जोइन्ट फेमीली में कुटुंब के सदस्य शालीन व्यवहार वाले ही हो, कीसीमें स्वार्थ प्रपंच ना हो, कीसीमें क्रोध-अहंकार आदी ना हो, सब सदस्य संत जैसे हो ऐसा नहीं है… और प्रायः ये संभव भी नहीं है…

• कीसीमें कीतनी भी कमी या बुराई हो फीर भी उसकी भलाई और अच्छा करने की ही भावना रहेती थी…
उसका बुरा हो ऐसी तमन्ना कौटुंबीक भावना में नहीं रहेती थी…

• कुटुंब के #Basic Code of #Conduct को breakdown करने वालो को #discipline में लाने के लिए कुटुंब के बुजुर्ग कठीन स्टेप्स या एक्शन भी लेते थे…

• आज कुटुंब के बुजुर्ग की हालत तो ये है की अगर वो सदा मौन रहे तो ही अच्छा है…
वरना उनका मझाक उडाया जाता है…

• आज सबको सीखाया जा रहा है की हमारे पूर्वज बंदर थे। आगे बढ कर सीखाया की वो गधे थे… इसी के कारण आज पढ़े-लिखे युवा सोचते है की हमारे मां-बाप अनपढ है, मैं उनसे बहोत ज्यादा बुद्धिमान हुं। इस वजह से ही यंगस्टर्स बुजुर्गों को मानने के लिये तैयार नहीं है।

• लेकिन वो लोग ये नहीं समझते की सीर्फ डीग्री – एज्युकेशन काफी नहीं है, अनुभव भी बहुत बडी चीज़ है…

#Responsibility makes one responsible…

• महिलाओं के प्रिवीलेजीस… रीयल #equality…
.
.
.
#life #lifestyle #values #moralstories #ethics #character #live #spirituality #motivation #jain #jainism