क्या आपको पता है?
जिनशासन के शानदार महातीर्थ श्री राणकपुर का प्रचार जैनेतर मंदिर के रूप में भी किया जा रहा है?
आइए, इस विकट समस्या को पूरी तरह से समझें,
अधूरी समझ को पूरी और सक्रिय बनाएं।
श्री राणकपुर धर्मसभा रविवार, 25 सितंबर 2022 | सुबह 9:00 बजे से
प्रवचनकार: धर्मतीर्थ संरक्षक, गच्छाधिपति प.पू.आ.भ.श्री विजय युगभूषणसूरीश्वरजी महाराजा (पंडित म.सा.) गीतार्थगंगा, देरासर गली, साईंबाबा नगर, बोरिवली (वेस्ट), मुंबई
• यदि सही तरीके से प्रयत्न किया जाए, तो हम ज़रूर इस तीर्थ को बचा सकते हैं |
• राणकपुर तीर्थरक्षा से जुड़ा कोइ भी सवाल आप धर्मसभा में पूछ सकेंगे |
• पूज्यश्री द्वारा तीर्थरक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का अमूल्य मार्गदर्शन दिया जाएगा |
• सभा के समापन पर साधर्मिक भक्ति का लाभ अवश्य दें |
संपर्क सूत्र: बिपीनभाई – 97570 92620 Watch “Ranakpur ki Karun Pukar”
video series: Playlist link – https://youtube.com/playlist?list=PLeE86lgbbhubp-rJ_OWAn9tL9RxssIUMb #ranakpur #jain #jainism #jaindharm #jaintemple #jaintirth