Kankare Kankare Ananta Siddhya | Jo Tare Wo Tirth – 3

3. “ कांकरे कांकरे अनंता सिध्या… “

सिद्ध गिरिराज !

जैन शास्त्रों के अनुसार यह एक शाश्वत तीर्थ है जिसका महिमा अपार है !

इस तीर्थ की सुंदरता, भव्यता, विशालता और खास करके पवित्रता के अपरंपार महिमा का वर्णन करने शब्द भी कम पडते हैं ।

इसकी गौरव गाथा सदियों से चली आ रही है…

परंतु इस भूमि का इतना महात्म्य क्यों ?

क्योंकि यहाँ के कण-कण से अनंत आत्मा सिद्ध हुए हैं !

एक भी रज ऐसी नहीं, जहाँ से अनंत आत्मा सिद्ध न हुए हों । इसी कारण इसे सिद्धगिरी भी तो कहते हैं !

और तो और वर्तमान चौबीसी के तेईस तीर्थंकरों ने यहाँ पदार्पण किया है…

इस तरह, अनंत आत्माओं की साधना से पवित्र बनी यह भूमि ही तीर्थ स्वरूप है !

जो भी व्यक्ति विशुद्ध भाव से इस तीर्थ की यात्रा करता है, उसकी चेतना से पवित्रता का संचार होता है…

यह भूमि संसार से शिवनगरी तक पहुंचानेवाला सेतु है !

इसकी सेवना, पूजा, उपासना श्रेष्ठ कल्याण और आंतरिक शुद्धि का कारण है !

– प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय
युगभूषणसूरिजी महाराजा ।
.
.
.
#shikharji #saveshikharji #SaveJainTirths #Antrikshji #SaveShikharji #SaveGiriraj #Shatrunjay #Girnar #Kesariyaji #AbuDelwara #Ranakpur #MuchalaMahavir #Taranga #Rajgruhi #Jain #Jainism #TirthRaksha #spirituality #tirth #Save #jaindharm #jaintemple #jaintirth

—————
Music from #InAudio: https://inaudio.org/
Inspirational Romantic Cinematic by Infraction [No Copyright Music] / Beautiful Wonder

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *