Ep 18 – Purvajo Ka Kehna Hai

पेढ़ी हमेशा श्री संघ को मान्य ही रही है !!!

सच में ?

18 – पूर्वजों का कहना है…

(गुजराती श्रृंखला में से भावनुवादित)

“…..पेढ़ी ने लिया हुआ निर्णय सकल संघ को मानने योग्य नहीं है। कारण की प.पू. संघस्थविर श्री विजयसिद्धसुरिश्वरजी महाराज आदि पू. आचार्यवर और सकल श्री साधु संघ की सम्मति के बिना का है। और निर्णय मुताबिक अमल हो तो जिनमंदिर आदि धर्मस्थानक आए दिन सार्वजनिक बनते श्री जैनशासन और श्री संघ को बहुत बड़ा आघात लगे ऐसा संभव है।
उपरांत आशातना आदि अनेक कारणों से पेढ़ी का यह निर्णय कोई भी संयोग में मानने के योग्य नहीं है। हरेक हरेक व्यक्ति को इसका जाहिर विरोध करना चाहिए ऐसा मेरे मानना है….”

  • समुदायनायक शासनप्रभावक प. पू.आ. भ. श्री विजय अमृतसूरिजी म.सा.
    (चैत्र वदी 12 के दिन चेला से लिखा हुआ पत्र)

हमारे पूर्वजों द्वारा अनेक अवसरों पे पेढ़ी की भूलों का जाहिर में विरोध किये जाने के बावजूद भी यदि पंडित महाराज पेढ़ी की जाहिर भूलों को जाहिर में रखे तो वे शासनके बड़े गुनहगार हो जाए!

कैसा आश्चर्यकारी न्याय!!!

Our ancestors have time and again reprimanded Seth Shri Anandji Kalyanji Pedhi for its innumerable mistakes and wrongdoings committed against the interest of Jin Shaasan.

‘Purvajo Kahe Che’, is a series that reveals these documented facts and historical insights for the benefit and awareness of Shri Chaturvidh Sangh.