Shikharji Tirth Ki Pavitrata | Mahasattvashali – 235

इस महिमावंत शिखरजी तीर्थ की पवित्रता का मूल्य बता सकें… ऐसे “अक्षर-समूह” भी हमारे पास नहीं हैं…!!

जहाँ २०-२० तीर्थंकरों ने अपने जीवन की अंतिम क्षणें बिताई हैं…

दीर्घ अनशन के बाद शैलेशीकरण के द्वारा आत्मा को विशुद्धि के शिखर तक पहुँचाकर…

परमानंदमय, शाश्वत सुखमय निर्वाण की यहाँ प्राप्ति की है…!!

उनके भावों की पवित्रता आज भी इस गिरिराज में मौजूद है…!!

तीनों लोक में ऐसी पवित्र भूमि मिलनी मुश्किल है…
जो हमें प्राप्त हुई है…!!!

क्या सिर्फ अपनी लापरवाही की वजह से हम इस तीर्थ की पवित्रता को संकट मे जाने देंगे…??

– प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय
युगभूषणसूरिजी महाराजा ।
.
.
.
#shikharji #saveshikharji #SaveJainTirths #Antrikshji #SaveShikharji #SaveGiriraj #Shatrunjay #Girnar #Kesariyaji #AbuDelwara #Ranakpur #MuchalaMahavir #Taranga #Rajgruhi #Jain #Jainism #TirthRaksha #spirituality #tirth #Save