Rajyasatta Dharmasatta Se Mahattvapurna Hoti Hai ? | Mahasattvashali – 187

धर्मसत्ता राज्यसत्ता से #Superior होती है..!!

राज्यसत्ता का Governing power अपने देश या राष्ट्र तक सीमित होता है।

लेकिन धर्मसत्ता तो तीनों लोकों में फैली हुई है..!!

राजनीति भी यही कहती है कि राज्य को धर्म में #interfere नहीं करना चाहिए..!!

बल्कि सारे धर्मों को #Supportive होना,
उन्हें #facilitate करना,
सभी धर्मों को at par treat करना,
अपने #principles फैलाने के लिए मुक्त वातावरण प्रदान करना…
ये राज्य का कर्तव्य बनता है..!!

– प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय
युगभूषणसूरिजी महाराजा ।
.
.
.
.
.
#SaveJainTirths #Mahasattvashali #Antrikshji #SaveShikharji #SaveGiriraj #Shatrunjay #Girnar #Kesariyaji #AbuDelwara #Ranakpur #MuchalaMahavir #Taranga #Jain #Jainism #TirthRaksha #spirituality