Pichle 25 saalon se | Mahasattvashali – 191

तीर्थरक्षा के कार्य में 25 सालों से बड़ी शांति और सौजन्यता से, किसी के साथ विरोध में आए बिना शासन को हो रहे नुकसानों को रोकने के लिए मैं ने कई प्रयत्न किए हैं..!!

और आज भी कर रहा हूँ…

अब इसमें किसी का #support मिले या न मिले फिर भी शास्त्र की आज्ञा से मैं तो अपना कर्तव्य अवश्य करूँगा..!!

और आप को भी कहता हूँ कि आप शास्त्र पढ़िए और सही क्या है, गलत क्या है उसे जानिए और आपको जो सही लगे उसे अपनाइए।

यदि मेरी बात आपको गलत लगे तो #openly चर्चा करने के लिए मैं तैयार हूँ..!!

– प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय
युगभूषणसूरिजी महाराजा ।
.
.
.
.
.
#SaveJainTirths #Mahasattvashali #Antrikshji #SaveShikharji #SaveGiriraj #Shatrunjay #Girnar #Kesariyaji #AbuDelwara #Ranakpur #MuchalaMahavir #Taranga #Jain #Jainism #TirthRaksha #spirituality