हमने संसार छोड़कर महाव्रत धारण कीये हैं। जीवनभर अपने आत्मकल्याण का ही लक्ष्य रहा है और दूसरों को भी कल्याण करना हो, तो मार्ग दिखाते हैं। संसार में डूबते हुए जीवों को देखकर करूणा हो, यह स्वाभाविक है। उसमें भी शासन को नुकसान पहुँचानेवाले लोगों का आत्मिक द्रष्टि परलोक में क्या होगा..?? यह विचार भी दिल दहला देने वाला है..!! – प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय युगभूषणसूरिजी महाराजा । . . . . . #SaveJainTirths #Mahasattvashali #Antrikshji #SaveShikharji #SaveGiriraj #Shatrunjay #Girnar #Kesariyaji #AbuDelwara #Ranakpur #MuchalaMahavir #Taranga #Jain #Jainism #TirthRaksha #spirituality