Jainiyo Ko Sach Se Vakif Karna Hai | Mahasattvashali – 183

जैनीयों के मन में एक गलतफहेमी ऐसी भी है कि जैनधर्म के पास ढेर सारी संपत्ति है..!!

और बड़ी मात्रा में लोगों का दान आ रहा है..!!

लेकिन सच तो यह है कि भारत के सारे धर्मों की तुलना में जैनधर्म के पास सब से कम धार्मिक संपत्ति है..!!

Facts & Figures देख लिजीए…

ऐसे भी धर्म हैं जिसके अनुयायी जैनों से भी कम संख्या में हों, लेकिन उनकी आवक जैनधर्म से कई गुना ज्यादा हो..!!

ये मैं कोई ईर्ष्या या असहिष्णुता से नहीं, बल्कि जैनों को सच से वाकिफ कराने के लिए कह रहा हूँ..!!

– प. पू. गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद्विजय
युगभूषणसूरिजी महाराजा ।
.
.
.
.
.
#SaveJainTirths #Mahasattvashali #Antrikshji #SaveShikharji #SaveGiriraj #Shatrunjay #Girnar #Kesariyaji #AbuDelwara #Ranakpur #MuchalaMahavir #Taranga #Jain #Jainism #TirthRaksha #spirituality