Kya Jain Sochenge? | Prashna 2

#ReclaimRanakpur

https://bit.ly/lets-reclaim-ranakpur

As the first step,
Click on the above link to send email to the Rajasthan government and concerned authorities, add your name and contact number at the bottom.

प्रश्न 2: राणकपुर तीर्थ के इतिहास में पंडित महाराजजी का कहना है कि, पेढ़ी के अध्यक्ष संवेगभाई ने 80 साल पहले राणकपुर तीर्थ सरकार के हवाले कर दिया है। लेकिन संवेगभाई की उम्र तो 60-65 के आसपास ही है। तो फिर 80 साल पहले वे राणकपुर तीर्थ सरकार को कैसे सौंप सकते है?

उत्तर: कुछ भी सोचे समझे बिना आरोप लगाने का यह उदाहरण है। ज्योत द्वारा जारी किये गये वीडियो में कहीं पर भी ऐसा नहीं दिखाया गया है कि, संवेगभाई ने 80 साल पूर्व राणकपुर तीर्थ सरकार को दे दिया है।

ज्योत द्वारा जारी किए गए राणकपुर के पहले वीडियो की शुरुआत में तीर्थ की वर्तमान परिस्थिति दिखाई गई है। जिसमें, संवेगभाई के फोटो के साथ, पेढ़ी द्वारा राणकपुर तीर्थ लुटा देने की बात कही है। यह बात हमें समझा रही है कि, संवेगभाई के नेतृत्व में कार्यरत पेढ़ी ने तीर्थ को लुटा दिया है। यहां गौर करें कि, इस संदर्भ में 80 साल पहले की कोई बात नहीं की गई है।

तीर्थ की वर्तमान स्थिति की झांकी करवाने के बाद तीर्थ को हुऐ गंभीर नुकसान का संक्षिप्त इतिहास शुरुआत से समझाना चालु किया गया है। उसकी प्रथम घटना को इस तरह दिखाया गया है कि, राणकपुर की मालिकी 80 साल पहले राज्य के नाम कर दी गई है लेकिन पेढ़ी ने उपेक्षा करके इतना स्थापित करने का भी प्रयत्न नहीं किया कि ‘राणकपुर जैनों का है’।

इस घटना के वर्णन में कहीं पर भी संवेगभाई का उल्लेख या तीर्थ को सरकार के हवाले कर देने का ज़िक्र है ही नहीं। मात्र पेढ़ी और उसकी उपेक्षा को ही दिखाया गया है।

तीर्थ के नुकसान के सिलसिले में आगे जाकर, पुनः वर्तमान परिस्थिति दिखाई गई है। जिसमें संवेगभाई तीर्थ को समर्पित करते हुए दिखाई देते है। इसके द्वारा यह वास्तविकता समझाई गई है कि सन् 2009 में पेढ़ी द्वारा तीर्थ पर सरकारी मालिकी स्वीकार लेने की जो घटना घटी उसकी ज़िम्मेदारी तत्कालीन अध्यक्ष संवेगभाई की ही है।

सारांश यह है कि पेढ़ी द्वारा 13 साल पहले संवेगभाई के नेतृत्व में तीर्थ पर सरकारी मालिकी स्वीकार कर लेना और 80 साल पहले तीर्थ को राज्य के नाम चढ़ाए जाने के वक्त उपेक्षा करना – इन दोनों घटनाओं को मनचाहे ढंग से जोड़कर विकृत रूप से प्रचार किया जा रहा है। इस प्रचार से सभी सावधान रहें ।

Watch “Ranakpur ki Karun Pukar” video series to understand history and reality today : Playlist link – https://youtube.com/playlist?list=PLeE86lgbbhubp-rJ_OWAn9tL9RxssIUMb

#ranakpur #jain #tirth #jainism #truth